सतपुली महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग में दो नए पद सृजित होंगे, नए विषय खुलेंगे : प्रोफेसर बिष्ट

185
खबर शेयर करें -

पौढ़ी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में दिनांक 25 फरवरी 2020 दिन गुरुवार को उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ बीएस बिष्ट ने निरीक्षण किया। बिष्ट ने महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी स्मार्ट क्लास तथा स्टाफ वर्क स्टेशन देखा। इसके पश्चात डॉ. बिष्ट ने महाविद्यालय के स्टाफ के साथ एक बैठक की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी ने महाविद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं से उपाध्यक्ष को अवगत करवाया। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में विषय संयोजन नहीं है। इस समस्या को दूर करने के लिए स्नातक स्तर पर संस्कृत, भूगोल, इतिहास आदि विषयों को खोलने की बात कही।

वाणिज्य संकाय में कम से कम 2 पदों के सृजन की बात कही। प्राचार्य ने बताया कि कक्षा-कक्षों के अभाव में विज्ञान संकाय में कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। इस हेतु कार्यवाही करने के लिए प्राचार्य ने उपाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं के संदर्भ में उच्च स्तर से बात करके शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर राजकुमार त्यागी, एसोसिएट प्रोफेसर राकेश इस्टवाल, डॉ पूजा ध्यानी, डॉ ऋतुराज पंत, डॉ अवधेश कुमार, उपाध्याय डॉ दीप्ति, डॉ कपिल थपलियाल, डॉ संत कुमार महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुधीर नेगी सूर्य प्रकाश गंभीर तोमर रूबी रानी अर्चना शंभूलाल अर्जुन सिंह मनीष अजय आदि उपस्थित रहे।