बरेली। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर 100 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने इसके लिए पुलिस की सर्विलांस टीम को धन्यवाद दिया। इससे पहले भी जिला पुलिस चार बार में 500 से अधिक लोगों के खोए मोबाइल उनको लौटा चुकी है।
बुधवार को एसएसपी और एसपी सिटी की सर्विलांस टीम ने लोगों के खोए हुए 100 मोबाइल बरामद करके उनके मालिकों को एसएसपी ऑफिस में बुलाया। इसके बाद एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उनके मोबाइल उन्हें वापस किए गए।
कुछ लोगों का कहना था कि जब से उनका मोबाइल गिरा तब से वह नया फोन ही नहीं खरीद पाए थे। ऐसे लोगों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्हें मोबाइल लौटाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। जब से एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिले में पदभार संभाला है तब से वह पांचवी बार लोगों के मोबाइल इस तरह से वापस करवा चुके हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]