डैम में मछली पकड़ने गया था युवक, मगरमच्छ का बन गया शिकार, गहरे पानी में खींचकर चबा गया आधा जिस्म

518
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। बैगुल डैम में आदमखोर मगरमच्छ ने मछली पकड़ने गए युवक को गहरे पानी में खींचकर शिकार बना लिया। गुरुवार सुबह उसका शव डैम में ही बरामद किया गया।

युवक पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सुखरंजन नई बस्ती शहदौरा का रहने वाला था। वह बुधवार शाम पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित बैगुल डैम में मछली पकड़ने गया था। इसी बीच उसे मगरमच्छ ने पानी के भीतर खींच लिया। युवक के साथ गए किशोर ने घटना की जानकारी देर शाम को परिजनों को दी तो हंगामा हो गया। घटना की सूचना पर रात्रि में मत्स्य विभाग के अधिकारी और पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की।

टीम ने युवक की तलाश के लिए रात 1 बजे मोटरबोट भी मंगाई, लेकिन अंधेरा और बारिश के कारण युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया। गुरुवार सुबह फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया, तब जाकर डैम के मुहाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर उसका शव मिला। शव के कमर के नीचे का हिस्सा गायब था।