लोकसभा चुनाव- मतदान बूथों में बनी रहेगी इंटरनेट कनेक्टीविटी, तैयारी शुरू

144
खबर शेयर करें -

देहरादून। लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान इंटरनेट नेटवर्क निर्बाध रूप से चलता रहे, इसकी तैयारियां अभी की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने इस संबंध में दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हें मतदान बूथों पर नेटवर्क की स्थिति जांचने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में डीएम ने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वेबकास्टिंग वाले बूथ की सूचना साझा की। कहा कि ऐसे बूथों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच अभी कर ली जाए। साथ ही चुनाव के दिन यहां इंटरनेट निर्बाध रूप से काम करता रहे, इसकी व्यवस्था अभी से कर दी जाए।

उन्होंने दूरसंचार कंपनियों को सैडोजोन में स्थित बूथों को चिन्हित करने और उन स्थानों पर कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, बीएनएनएल के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा, रिलायंस के उप महाप्रबंधक अक्षय त्यागी, जियो रिलायंस के विशाल गंगवार, एयरटेल से आशीष कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।