केदारनाथ उपचुनाव में राष्ट्रीय दलों ने अभी घोषित ‌नहीं किए प्रत्याशी, निर्दलीय ने लिया नामांकन प्रपत्र

27
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी 20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। दो दिनों में कुल तीन नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हो चुकी है, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है।

यह उपचुनाव इस वर्ष 9 जुलाई को विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद से खाली हुई केदारनाथ विस सीट के लिए हो रहा है। 15 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया चालू है। यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी, और प्रत्याशियों की अंतिम सूची 4 नवंबर को नाम वापस लेने के बाद जारी की जाएगी।

रिटर्निंग ऑफीसर और उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने नामांकन प्रपत्र खरीदा, जबकि मंगलवार को डाॅ. आशुतोष भंडारी और रमेश नौटियाल ने प्रपत्र प्राप्त किया। राष्ट्रीय दलों ने अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिससे चुनावी तस्वीर अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]