हल्द्वानी- एसएसपी ने दिपावली पर्व पर निलंबित पुलिस क‌र्मियों को दिया बहाली का तोहफा

15
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एसएसपी ने पुलिस विभाग के निलंबित कर्मचारियों को बहाली का तोहफा दिया है। इस निर्णय से निलंबित कर्मियों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जिससे वे त्यौहार को उल्लास के साथ मना सकेंगे।

इस विशेष अवसर पर 7 पुलिस अधि0/कर्म0 (2 उ0नि0, 1 हे0का0, 4 का0) को बहाल किया गया है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। SSP ने सभी कर्मियों को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए भी प्रेरित किया।

इस दरियादिली ने न केवल बहाल किए गए कर्मियों के परिवारों में खुशी का माहौल बनाया, बल्कि पुलिस विभाग में एक सकारात्मक संदेश भी भेजा। SSP ने कहा, “हमारा प्राथमिक उद्देश्य हमारे कर्मियों की भलाई है। त्योहारों के इस मौसम में हमें एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति और तनावमुक्त रहने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।”

यह कदम पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा और यह दर्शाता है कि SSP अपने कर्मचारियों की भलाई के प्रति गंभीर हैं। दीपावली के इस उत्सव ने सभी को एक नई उम्मीद दी है और पुलिस विभाग में एकता का संचार किया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]