अल्मोड़ा- छात्र नेता के आत्मदाह के प्रयास से मचा हड़कंप

34
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसका असर कुमाऊं में भी देखने को मिल रहा है।

इस बीच अल्मोड़ा के चौघानपाटा में प्रदर्शन के दौरान टाइगर ग्रुप के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। दीपक लोहनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

डॉक्टरों के अनुसार, दीपक को 15-20% बर्न इंजरी हुई है और उनके हाथ व पेट में गंभीर चोटें हैं। इस घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस घटना को रोकने में नाकाम रही, हालांकि घटना के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी।

एनएसयूआई के संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी अमित बिष्ट ने पहले ही प्रशासन को 48 घंटे की चेतावनी दी थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]