उत्तराखंड- यहां भाजपा नेता व व्यापारी ने खुद को मारी गोली, मौत

14
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है।  ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में भाजपा नेता और व्यापारी दीपक अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के लॉन में खून से लथपथ मिला, पास में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी पाई गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, 46 वर्षीय दीपक अग्रवाल, जो गिरिताल के निवासी थे, भारतीय जनता पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं। वह शहर के एक प्रमुख कारोबारी थे। मंगलवार, 29 अक्टूबर को, दीपक को अपने छोटे भाई उदित अग्रवाल के साथ देहरादून जाने का कार्यक्रम था।

सुबह, दीपक ने उदित को तैयार होने को कहा। लेकिन जब उदित ने दीपक के बच्चों से उनके बारे में पूछा, तो पता चला कि वह घर में नहीं हैं। दीपक को खोजते हुए उदित बाहर आया तो उसने लॉन में दीपक का खून से लथपथ शव पाया। दीपक अपने दो भाइयों में बड़े थे और उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।

मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन दीपावली के त्योहार के कारण परिवारवालों और आसपास के लोगों को लगा कि यह किसी बम या पटाखे की आवाज है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]