एनसीआरटी के पाठ्यक्रम में 30 फीसद की कटौती, छात्र-शिक्षकों को बड़ी राहत। जानिए शिक्षामंत्री का फैसला

331
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने एक और बड़ी राहत दे दी है। शिक्षामंत्री ने एनसीआरटी के पाठ्यक्रम में 30 फीसद की कटौती कर दी है।
शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि राज्य में कोरोना के दृष्टिगत विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 30 फीसद कम करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी से इतर जो पुस्तकें पढ़ाई जा रही हैं, उनमें भी कटौती करते हुए 30 फीसद पाठ्यक्रम कम करा दिया गया हैं।
शिक्षामंत्री ने उम्मीद जताई कि संपूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत पठन-पाठन सामग्री समय से पूरी होगी।
पांडेय ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त व्यवस्था से वर्तमान समय में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अध्ययन में काफी आसानी होगी।