कोरोना को मात दे हल्द्वानी लौटीं आयरन लेडी इंदिरा हिर्देश, चिकित्सकों की सलाह पर नहीं मिलेंगी अभी किसी से

198
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश कोरोना को हराकर घर हलद्वानी लौट आईं। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और दस दिन तक किसी से नहीं मिलेंगी। वह गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती थीं।
युवक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता टोनी हरयाल ने बताया कि डॉ. इंदिरा हिर्देश को बुखार की शिकायत होने पर चिकित्सकों की सलाह ली गई थी। चिकित्सकों ने कोरोना टेस्ट की सलाह दी गई। जांच कराने पर कोरोना निकला। देहरादून के बाद उनको गुरुग्राम मेदांता ले जाया गया था। श्री हरयाल ने कहा कि सभी की दुआओं से डॉ. हिर्देश स्वस्थ हैं, लेकिन चिकित्सकों की राय पर वह 10 दिन तक किसी से नहीं मिलेंगी। उनके बेेटे एवं युवा नेेता सुमित सभी के लिए मौजूद रहेेंगे।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]