उत्तराखंड में सरकार ने तय किए रैपिड एंटीजन टेस्ट के रेट, जानिये अब इतने में होगी जांच।

306
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

राज्य के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह के रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के दाम होने के बाद सरकार ने अब कोविड-19 टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार द्वारा राज्य के सभी प्रयोगशालाओं में रैपिड एंटीजन टेस्ट के रेट तय करते हुए 719 रुपये निर्धारित किए हैं, सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में कोविड-19 के टेस्ट करने वाली प्रयोगशालाओं में अब अधिकतम 719 रुपये में यह टेस्ट कराया जाएगा इसके अलावा निजी प्रयोगशालाओं के सभी परीक्षण के पश्चात आईसीएमआर के पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टेट सर्विलेंस अधिकारी को भी रिपोर्ट की एक प्रति उपलब्ध करानी होगी। सरकार के इस आदेश के उल्लंघन पर महामारी अधिनियम अट्ठारह 1897 और उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के संगत प्रावधानों के उल्लंघन के होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।