बरेली। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने क्योरगी फाइट चैम्पिनशिप का रविवार को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजन हुआ।
चैम्पिनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एसआर के खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। इसमें एसआर इंटरनेशनल स्कूल के 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें सात्विका कुकरेती , सक्षम शर्मा, दक्ष सिंह पान्यवर, अर्श राणा, मोहित गंगवार , अनिरूद्ध उपाध्याय , युवराज नागर , मोहित गंगवार, विशु शर्मा, रोहित सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड , 9 सिल्वर एवं 12 ब्रांज मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया। खिलाड़ियों ने कोच अक्षय मिश्रा के निर्देशन में तैयारी की थी। स्कूल की एमडी रूमा गोयल , डायरेक्टर आरके शर्मा, प्रिंसिपल फ्रांसिस जेवियर पाण्डेय और वाइस प्रिंसिपल पारूल महाना ने बधाई दी।
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]