सावधान : त्योहार आते ही मिलावट शुरू, प्रिया गोल्ड बिस्कुट से लेकर दूध व लड्डू का सैम्पल फेल। जानिए चौकाने वाली रिपोर्ट

334
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बागेश्वर।

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। लिहाजा मांग बढ़ने और आपूर्ति कम होने का फायदा उठाने के लिए मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में आपको बहुत सावधानी से ही खरीदारी करनी होगी। जिले में पिछले दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से की गई सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें प्रिया गोल्ड बिस्कुट से लेकर दूध और बेसन के लड्डू तक में मिलावट पाई गई है। विभाग संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है।
जिला अविहीत अधिकारी एके फुलेरिया के निर्देशन में पिछले दिनों बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपलिंग की थी। करीब 4 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें बुधवार को देर शाम रिपोर्ट प्राप्त हो गई। रुद्रपुर लेब में हुई जांच की रिपोर्ट में 4 सैंपल फेल बताए गए हैं। जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हुए हैं उनमें एक प्रियागोल्ड वनीला फ्लेवर बिस्कुट शामिल है और बेसन के लड्डू। इसके अलावा भैंस का दूध के नाम और बेचे जा रहा दूध भी अधोमानक पाया गया है। जिला अविहीत अधिकारी एके फुलेरिया ने बताया इन पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विभाग नोटिस जारी करने जा रहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध भी किया है ऐसी कोई खाद्य सामग्री ना बेचें जिससे सेवन करने वालों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़े। खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें, सैंपल फैलाने से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]