एसआर के वार्षिकोत्सव में बच्चों का धमाल, तस्वीरों में देखिए

200
खबर शेयर करें -

बरेली। एसआर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह गुरुवार को मनाया गया। मार्चपास्ट के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ स्कूल पुष्पम पटेल ने मशाल जलाकर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।

छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण एसआर की स्केटिंग टीम रही। स्केटिंग टीम ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हुए जमकर वाहवाही लूटी। छोटे-छोटे बच्चों ने जबरदस्त संतुलन का प्रदर्शन करते हुए स्केट्स डांस का प्रदर्शन किया।

आग के गोलों के बीच निकलते छात्रों को देखकर सभी चकित रह गए।

लोगों ने उस समय दांतों तले उंगली दबा ली जब बच्चे स्केट्स करते हुए पूरी तरह से जमीन पर झुक कर बस के नीचे से निकल गए।

अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते। मुख्य अतिथि कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। एमडी रूमा गोयल, डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा, प्रिंसिपल फ्रांसिस जेवियर पांडे, कोऑर्डिनेटर पारुल महाना आदि मौजूद रहे।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]