दो बार कांपी उत्तराखंड की धरती, नेपाल रहा भूकंप का केंद्र

135
खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड की धरती एक बार फिर कांप उठी। कुमाऊं मंडल के सीमांत पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार देर रात दो बार भूकंप के झटकों ने जनजीवन को दहशत में डाल दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के बैतड़ी जिले में स्थित था। पहला झटका रात 1:33 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। तीव्र झटकों के चलते पिथौरागढ़ मुख्यालय सहित धारचूला, डीडीहाट, कनालीछीना और झूलाघाट क्षेत्र में लोग नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप शांत होने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन केवल 12 मिनट बाद दूसरा झटका 3.7 तीव्रता के साथ महसूस किया गया। इससे एक बार फिर डर का माहौल बन गया। दोनों झटके कुछ सेकंड तक ही महसूस किए गए, लेकिन उनका असर गहराई से महसूस हुआ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था और पिथौरागढ़ जिले में अब तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।