रुद्रपुर में अस्पताल से घर लौट रहीं एएनएम के गले से सोने की चेन झपटी, इस पुलिस अफसर की पत्नी हैं यह।

170
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

जिला अस्पताल में तैनात एएनएम के गले से बाइक सवार बदमाशों ने तीन तोला सोने की चेन झपट ली। पीड़िता ने आवास विकास चौकी पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
इंदिरा कालोनी निवासी पीड़िता दीपा जोशी पत्नी एचएन जोशी जिला अस्पताल में एएनएम हैं। जबकि उनके पति पुलिस महकमे में उप निरीक्षक हैं और इन दिनों एनएच मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी में शामिल हैं। वह पल्स पोलियो अभियान की डयूटी के बाद वह रात को अपनी भतीजी के साथ पैदल ही घर को जा रही थी। जैसे ही वह नैनीताल हाइवे पर पीएसी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। यह देख उन्होंने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। सूचना पर आवास विकास चौकी पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।