10 हजार रुपए में 20 साल में बनें करोड़पति, यहां करें कुछ इस तरह निवेश

187
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24
हल्द्वानी। अगर आप सिर्फ 10 हजार रूपये से 20 साल में करोडपति बनना चाहते हैं तो आपका यह सपना साकार हो सकता है। इस सपने को साकार करने के लिए आपको सिर्फ आर्थिक प्रबंधन करना होगा। यानी आपको अपनी रकम को ऐसे निवेश करना हो कि अच्छा मुनाफा हो।
शेयर मार्केट विशेषज्ञ रजत माहेश्वरी के अनुसार एसआईपी सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान इसके लिए सबसे बेहतर है। यहां डबल डिजिट बढोत्तरी मिलने की पूरी संभावना है।बस इसके लिए आपको हर माह अपनी कमाई से छोटी छोटी बचत को एसआईपी में निवेश करना होगा। यदि आप 10 हजार रूपये प्रति माह म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको 13 प्रतिशत के अनुसार से भी ग्रोथ मिलती है तो 20 साल में सिर्फ 24 लाख रूपये ही जमा करेंगे। लेकिन म्यूचुअल फंड में डबल डिजिट ग्रोथ से यह रकम तकरीबन 1 करोड 13 लाख रूपये तक की बढोत्तरी कर सकती है। बस आपको लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा।