बरेली मंडल के 16 होनहार विद्यार्थी modi से परीक्षा पे चर्चा करने जाएंगे दिल्ली, सूची जारी

188
खबर शेयर करें -

बरेली। सभी बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में 20 जनवरी को देश भर के होनहार छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे। होनहारों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने के टिप्स देंगे। साथ ही फ़ीडबैक भी लेंगे।


इस परीक्षा के लिए बरेली मंडल के 2397 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी जिसका रिजल्ट आ गया है। इस परीक्षा में 16 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। 16 में दस छात्राएं और छह छात्र हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से एक बजे तक छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए देश भर से छात्रों का प्रतियोगिता के जरिए चुनाव किया गया है। बरेली जिले से चार, बदायूं के सात, पीलीभीत के तीन और शाहजहांपुर के दो छात्रों का चयन हुआ है। पूरे प्रदेश से 182 छात्रों को चुना गया है। जेडी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्रों को 18 जनवरी को दिल्ली पहुंचना होगा। उनके साथ अभिभावक और शिक्षक भी जाएंगे। छात्रों की वापसी 21 जनवरी को होगी।

लिस्ट में एक छात्र का नाम हुआ गलत

लिस्ट में एयरफोर्स स्कूल के छात्र का नाम ब्रह्मानंद लिख गया है। जबकि उसका नाम अंशुल है। अब इस लिस्ट में सुधार किया जाएगा नहीं तो अंशुल कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएगा।

बरेली के ये विद्यार्थी जाएंगे
-अंशुल -एयर फोर्स स्कूल बरेली
-सानिया मिश्रा-एयर फोर्स स्कूल बरेली
-लक्ष्य भारद्वाज-अल्मा मातेर
-अंजलि यादव-केवी जेआरसी

बदायूं के ये रहे विद्यार्थी
-इशिता पाल-केवीए सब स्टेशन आसफपुर बिसौली
-तनिषी-आरआरके सीनियर स्कूल
-तनु वाष्र्णेय-बिसौली
-दिव्यांशी-आरआरके सीनियर स्कूल
-गर्वित गुलाटी-मदस एथेना स्कूल
-अजय प्रताप भारती-केवी शेखुपुर बदायूं
-हर्ष शाक्य-केवी शेखुपुर बदायू

पीलीभीत के विद्यार्थी
-निशांत राना-केएएमएम स्कूल पीलीभीत
-अग्रणी सक्सेना-सेंट एलायसिस स्कूल
-अंशिका सिंह-स्प्रिंगडेल कालेज

शाहजहांपुर के विद्यार्थी
-वैष्णवी गुप्ता-ग्रीन वैली कांवेंट
-अरुणिमा श्रीवास्तव-तक्षशिला पब्लिक स्कूल