हल्द्वानी नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें 163 करोड़ के बजट पर चर्चा करते हुए कुल 29 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में शहर के विकास और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
नगर निगम ने सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार ई-गार्बेज रिक्शा हाईड्रोलिक खरीदने का निर्णय लिया, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, वार्ड 34 से 60 तक डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए 30 होपर और एक कॉम्पेक्टर खरीदे जाने की योजना भी बनाई गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के विभिन्न मार्गों का नामकरण देश की प्रमुख विभूतियों के नाम पर किया जाएगा। यह कदम शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को सम्मान देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
कठघरिया में पूर्व में बने पंचायत घर को कैंप कार्यालय या ई-लाइब्रेरी में परिवर्तित करने पर भी विचार किया गया। इससे क्षेत्र के नागरिकों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
38 से 60 तक के वार्डों में सफाई कार्य के लिए पर्यावरण मित्रों की कमी को पूरा करने के लिए स्वच्छता समितियों का गठन किया जाएगा। यह समिति स्थानीय स्तर पर सफाई व्यवस्था में सुधार लाने में मदद करेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंगलपड़ाव से मछली मार्केट को शिफ्ट किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात की समस्या कम होगी और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट लगाने, लाइब्रेरी खोलने, पार्कों का सुधार करने और सड़कों व नालियों के निर्माण की मांग की। इस पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी पार्षदों को जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूरा करने और नए प्रस्तावों पर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य “विकसित हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी” बनाना है और इसके लिए सभी पार्षदों को समान रूप से विकास की मुख्यधारा में आगे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में पारित प्रस्ताव
तिकोनिया में स्थित हाईटैक शौचालय में ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट और पेड वाटर कलर निर्माण।
सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने भूमि उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य रेन बसेरा और छात्रावास का निर्माण।
15 अप्रैल से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाना।
ब्लॉक, मंडी और तिकोनिया में हाईटेक शौचालयों का निर्माण।
ठेलों में खुले में शराब बेचे जाने पर लाइसेंस का तत्काल निरस्तीकरण।
सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान को बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह और विभिन्न अनुभागों के अधिकारी व पार्षद भी उपस्थित रहे।