एनजेआर, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के 300 बेड हॉस्पिटल में वेंटिलेटर लगने शुरू हो गए हैं। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मंगलवार को अस्पताल पहुंची। इसके बाद संक्रमित मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। 300 बेड अस्पताल की तीसरी बिल्डिंग में कोविड-19 हॉस्पिटल के लिए आईसीयू बनाया जा रहा है।
सीएमएस डॉ वागीश वैश्य ने बताया कि शुरुआती चरण में यहां पर 10 वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। 20 बेड का आईसीयू बनाया जा रहा है। 300 बेड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों को दूसरे तल पर बने वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सभी बिना लक्षण वाले मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की योजना है कि अब भविष्य में 300 बेड अस्पताल में लक्षण वाले सिंप्टोमेटिक मरीजों को भर्ती किया जाए। यहां एल-2 स्तर का कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.