न्यूज जंक्शन 24, शाहजहांपुर।
एक युवती अपना प्यार पाने के लिए 200 किमी की दूरी पैदल और बस से तय की लेकिन जब प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी उम्र में छोटा निकला। इस बीच युवती और प्रेमी के बड़े भाई के नैन आपस में टकरा गए और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। लड़के के परिजनों ने भी सहमति दे दी।
एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक उप्र के शाहजहांपुर जिला निवासी एक 24 वर्षीय युवती एलएलबी चौथे सेमेस्टर की छात्रा है। उसका व्हाट्सएप पर कानपुर के नौबस्ता निवासी युवक से दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई। अपनी सौतेली माँ के दुर्व्यवहार से परेशान युवती प्यार पाने को निकल पड़ी। जेब में रुपये थे नहीं तो शाहजहांपुर से पैदल ही कानपुर के लिए चल दी। युवती ने एक राहगीर से कानपुर की दूरी पूछी तो उसका दिल पसीज गया। राहगीर ने युवती को कानपुर के टिकट के लिए 200 रुपये दे दिए। कानपुर पहुंचते ही युवती सीधे प्रेमी के गांव कुरील पहुंची। वहां देखा तो प्रेमी उम्र में छोटा था। इसी बीच प्रेमी का भाई घर आया तो युवती के नैन उससे टकरा गए। फिर युवती ने प्रेमी के बजाय उसके बड़े भाई से शादी करने की जिद पर अड़ गई। साथ ही सौतेली माँ के दुर्व्यवहार के बारे में बताया। इस पर लड़के वालों का दिल पसीजा और दोनों की शादी के लिए मान गए और लड़की के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल शुक्रवार की देर सायं तक युवती के परिजन कानपुर नहीं पहुंचे थे। फिलहाल कानपुर में ईद युवती के प्रेम की चर्चा जोरों पर है।