उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा पर हल्द्वानी रोड पर एक कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास से गुजर रहे वाहन रुक गए।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां सिडकुल और हल्द्वानी से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, हालांकि पुलिस को दोनों वाहनों में सवार लोग नहीं मिले।
मामले की जांच जारी है, और पुलिस मौके पर मौजूद है। घायलों का इलाज जारी है और उनके बयान लिए जा रहे हैं।
Sorry, there was a YouTube error.