उफनते नाले में समा गई बोलेरो! दो की जान बची, एक युवक अब भी लापता

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक नदी-नाले उफान पर हैं, और इसी बीच नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया।

रात करीब 11:30 बजे, कोटाबाग-पतालिया मार्ग पर स्थित गुरणि नाला उफान पर था। इसी दौरान एक बोलेरो वाहन, जिसमें तीन लोग सवार थे, नाले को पार करने की कोशिश में तेज बहाव में बह गया।

वाहन में सवार तीन लोगों में से दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट को स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया, जबकि दीपक रस्तोगी नामक युवक अब तक लापता है।

घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन अंधेरा और पानी के तेज बहाव के कारण लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। आज भी रेस्क्यू अभियान जारी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि जिस वाहन से हादसा हुआ, वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत लोक निर्माण विभाग, पतलिया के एक कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) का सरकारी वाहन बताया जा रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान किसी भी नदी-नाले को पार करने से बचें। उन्होंने कहा कि चेतावनी बोर्डों और प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद लोग जोखिम उठाकर जान को खतरे में डाल रहे हैं, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं।

नैनीताल जिले में लगातार तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित है और कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। पुलिस और प्रशासन ने आम जनता से विशेष सावधानी बरतने और आपात स्थितियों में प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है।