उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बनभूलपुरा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मामी से नाराज होकर उसका पांच साल का बेटा अगवा कर लिया।
यह घटना तब हुई जब महिला ने अपने पति के भान्जे, इंद्रानगर निवासी अब्दुल खलिक से फोन पर बात करना बंद कर दिया था। खालिक इस बात से नाराज हो गया और शनिवार शाम को महिला के पांच साल के बेटे को लेकर फरार हो गया।
महिला ने शुरू में खालिक से फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया कि वह बच्चे को कुछ देर में वापस भेज देगा। लेकिन जब रात के 10 बजे तक बच्चा घर वापस नहीं आया, तो महिला को शक होने लगा कि कहीं खालिक मासूम के साथ कुछ गलत न कर दे। चिंता में डूबी महिला तुरंत बनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंची और अपनी चिंता जाहिर की।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और रातभर खालिक और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।



Subscribe Our Channel











