पानी की जगह केमिकल मिलाकर पी गए शराब, तीन लोगों के साथ हो गई ये अनहोनी

587
alcohol drank by mixing chemicals
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। बरेली के मीरगंज थाने के सामने ठेले पर शराब पी रहे मामा भांजे समेत तीन लोगों की अचानक हालत बिगड़ गई। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक की जान नहीं बच सकी। दो को बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पता चला कि एक डेयरी संचालक ने पानी की जगह उन्हें केमिकल दे दिया था (alcohol drank by mixing chemicals)। उसे हिरासत में लिया गया है।

थाने के सामने ही हुई घटना

-घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। मीरगंज थाने के सामने रविन्द्र व चचेरा भाई भूप चाउमीन का ठेला लगाते हैं। बुधवार की रात करीब 8:30 बजे रविन्द्र और भूप राम रिश्ते के मामा वेद राम के साथ शराब पी रहे थे।

शराब पीते पीते खत्म हुआ पानी

-दो- तीन जाम छलके ही थे तभी पानी खत्म हो गया। थाने के सामने ही धर्मेंद्र की डेयरी है। उन्होंने डेयरी संचालक से पानी मांगा। देखे बिना उन्होंने शराब के गिलासों में केमिकल डाल दिया (alcohol drank by mixing chemicals)। पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई।

पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

-हालत बिगड़ने पर पुलिस तीनों को राजश्री मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने रविन्द्र 26 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। भूप किशोर निवासी मोहल्ला मालीपुर मीरगंज व वेदराम निवासी ग्राम धमोरा, थाना शाहजादपुर रामपुर की हालत गंभीर है। धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

रविन्द्र ही धर्मेंद्र से लाया था पानी

-अस्पताल में भर्ती वेदराम ने बताया कि वह ठेके से शराब लाया था। वह जब नशे में चूर हो गए और पानी खत्म हुआ तो रविन्द्र ही धर्मेंद्र से पानी लेने गया था। रविन्द्र ने पानी समझकर केमिकल अधिक मात्रा में मिला लिया। हमने थोड़ा ही मिलाया था।

कई महीने बाद आया बहन से मिलने

वेदराम कई महीने बाद अपनी बहन से मिलने मीरगंज आया था। घटना के बाद उसने बहन को सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल भर्ती कराया।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।