अल्मोड़ा जिले के मर्चुला क्षेत्र में कूपी बैंड के पास कल हुआ एक भयावह सड़क हादसा क्षेत्रीय परिवारों के लिए एक बड़ी त्रासदी बनकर आया। इस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर ध्यान से नजर रखी जा रही है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल एक मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा गया। इस महत्वपूर्ण एयरलिफ्ट ऑपरेशन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी की। यह कदम घायलों को शीघ्र और प्रभावी इलाज मुहैया कराने के लिए उठाया गया था।
सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई ने बताया, “सुशीला तिवारी अस्पताल में मर्चुला सड़क हादसे के 9 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ घायलों को डॉक्टरों ने एम्स भेजने की सलाह दी थी, और फिलहाल एक गंभीर घायल को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश भेजा गया है।”



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










