अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को मिली NMC की मान्यता, अगले महीने से ही शुरू होंगे प्रवेश

469
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। चुनावी मौसम में अल्मोड़ा को आज बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। वर्षों से इंतजार कर रहे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को आज नेशनल मेडिकल कमीशन ने मान्यता दे दी है। अब अगले महीने से यहां 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

वर्ष 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की घोषणा की थी, मगर इसका निर्माण 2012 में शुरू हुआ, मगर इसका निर्माण अभी भी पूरा नहीं हुआ है। इसका निर्माण 25 एकड़ भूमि में लगभग 600 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। बीते दिनों नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने कॉलेज का दौरा किया था, जिसके बाद आज इसे मान्यता प्रदान की गई है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मेडिकल कालेज की मान्यता के प्रयास जारी थे। 13 व 14 जनवरी को एनएमसी की टीम ने दो दिनों तक निरीक्षण किया था। जिसके बाद हमें लेटर आफ इनटेंट मिल चुका है। मार्च माह से ही 100 सीटों पर कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग की जा रही है। छात्रों के आने के बाद अन्य व्यवस्थाएं भी ठीक हो जाएगी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।