उत्तराखंड की राजधानी दून के विकास नगर में नाराज पुत्र नहर में कूद गया। जिसे बचाने के लिए पिता ने भी नहर में छलांग लगा दी। इससे दोनों लापता हो गए। पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, शिव कुमार उर्फ सनी(30) पुत्र बालक राम निवासी हरिपुर विकास नगर अपने घर से नाराज आया था और शक्तिनहर किनारे बैठा था।
जैसे ही उसके पिता उसे ढूंढने के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही वह शक्तिनगर में कूद गया। उसे बचाने के चक्कर में पिता बालक राम(58) भी शक्तिनहर में कूद गए। दोनों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.