न्यूज जंक्शन 24, रामनगर ।
रामनगर में खंड विकास अधिकारी की कार्य प्रणाली से गुस्सा होकर ज्येष्ठ उप प्रमुख समेत 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। इन लोगों ने कहा कि बीडीओ काम करने नहीं दे रहे हैं। हर काम में कमियां निकाल कर अपनी मनमर्जी चलाते हैं।
शनिवार को ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि खंड बीडीओ नारायण दत्त भट्ट का काम करने का तरीका सही नहीं है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए रोज नए नियम बना दिये जा रहे हैं। नए नियम पब पूछते हैं तो स्पष्ट जानकारी नहीं देकर अभद्रता की जाती है। मनरेगा के अंतर्गत वह काम नहीं करने देने की बात कहते हैं। जिस वजह से वह अपने क्षेत्र में कार्य नहीं करा पा रहे हैं। विकास कार्य नहीं होने की वजह से उन्हेें जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। ज्येष्ठ उप प्रमुख के समर्थन में 27 अन्य सदस्यों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। उधर खंड विकास अधिकारी नारायण दत्त भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा मनरेगा में नियमानुसार ही कार्य कराए जा रहे हैं। किसी को दिक्कत है तो वह उनसे राय मशविरा कर सकते हैं। एक लाख तक के काम वह स्वीकृत करते हैं। जबकि उससे अधिक की धनराशि के कार्य जिले को स्वीकृति के लिए भेजे जाते हैं।