विकास का दूसरा नाम है एनडी तिवारी, उनके सपनों का राज्य बनाने का लें संकल्प : इंदिरा

330
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

पूर्व मुख्यमंत्री पं० नारायण दत्त तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर कांग्रेस द्वारा स्व० तिवारी जी की विकास की परिकल्पना को आगे ले जाने का संकल्प लेते हुए जयंती व पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप मनाया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि कांग्रेस नारायण दत्त तिवारी की विकास की सोच को धरातल पर लाएगी। इतना ही नहीं भाजपा द्वारा रोक दिए गए विकास कायोॅ को शुरू किया जाएगा ।
स्वराज आश्रम में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल व संचालन एन॰वी० गुणवंत ने किया।
कांग्रेसजनो द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करते हुए उनकी परिकल्पनाओं व सपनो को पूरा करने की शपथ ली गयी।
कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम ज़िला नैनीताल व महानगर कांग्रेस हल्द्वानी की तरफ़ से प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया,जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल व महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल द्वारा डा० स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० टीकाराम पाठक जी की पुत्री व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष डा० इंदिरा म हृदयेश जी को माल्यार्पण कर साॅल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
डॉ हृदयेश द्वारा स्वतंत्रता सेनानी परिवार से श्रीमती कलादेवी, श्रीमती रधुलि देवी, गोपाल सिंह नेगी, गोपाल बिष्ट, श्रीमती शोभा बिष्ट, बीरेन्द्र सिंह नेगी, आनन्द दुर्गापाल, राम सिंह पतलिया, विमला सांगुड़ी , नवीन सांगुड़ी, मधु सांगुड़ी , सौरभ भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे, गजेन्द्र पाल सिंह को सम्मानित किया गया।
प्रमुख वक्ताओं में डा० रमेश पाण्डे, भोला दत्त भट्ट, सुमित हृदयेश, राहुल छिमवाल, महेश शर्मा, दीप चंद्र सती, हेमन्त बगडवाल, संजय किरौला, सुमित्रा प्रसाद,संध्या डालकोटी, तारा नेगी, बहादुर सिंह बिष्ट, एम० एन० जोशी, हुकुम सिंह कुँवर, मुकुल बल्यूटिया, मंजु तिवारी आदि ने कहा तिवारी जी द्वारा उत्तराखंड के विकास की नीव रखी गई उसे भुलाया नही जा सकता । उनके द्वारा किये गये विकास पर आज उत्तराखंड निर्भर है। वक्ताओं ने स्व० तिवारी जी की जयन्ती व पुण्य तिथि को आगे से संकल्प दिवस के रूप में मनाने की बात रखी जिस पर सबकी सहमति से जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्ताव प्रदेश कमेटी को भेजनी की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आबिद हुसैन, ज़ाहिद कुरेशी, सुहेल सिद्धिकी, राजेन्द्र दुर्गापाल, केदार पलड़िया, भुवन चंद्र तिवारी,पीयूष डालकोटी, राधा चौधरी, कैलाश साह, जगमोहन चिलवाल, प्रमोद कोटलिया, रोहित कुमार, हरीश बल्यूटिया, पंकज बल्यूटिया, सतीश बल्यूटिया, नीरज बल्यूटिया, भास्कर बल्यूटिया, दामोदर बल्यूटिया, गोविन्द बगडवाल, तौफ़ीक़ अहमद,, राजेन्द्र जीना, विनोद दानी, हेमन्त शर्मा, मयंक भट्ट, गोविन्द बगडवाल, कौशलेन्द्र भट्ट, डी० के० पन्त, महेशानंद, गणेश भण्डारी आदि उपस्थित रहे।