UP: चुनाव मैदान में चंदन तस्कर वीरप्पन का छोटा ‘भाई’ भी, नत्थूलाल से भी बड़ी मूंछें बनीं पहचान

558
#Ansar Pehalwan
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयागराज जिले के फाफामऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी इस समय बेहद चर्चा में हैं। वह अपनी मूंंछों के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अंसार अहमद जिन्हें लोग अंसार पहलवान (Ansar Pehalwan) के नाम से भी जानते हैं, उनकी मूंछें चंदन तस्कर वीरप्पन जैसी दिखती हैं।

अंसार अहमद जहां जाते हैं लोग उनकी मूंछों को देखकर उनके चारों ओर खड़े हो जाते हैं। हालांकि कुछ लोग उनकी मूंंछों को देखकर उनसे भय भी खाते हैं और उनसे दूर चले जाते हैं, लेकिन इससे बेपरवाह पूर्व मंत्री अंसार अहमद अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

अंसार अहमद (Ansar Pehalwan) खुद भी कहते हैं कि लोग उन्हें चंदन तस्कर वीरप्पन का छोटा भाई कहते हैं, लेकिन वह कभी इस बात का बुरा भी नहीं मानते। उनका कहना है कि भले ही मूंंछों की वजह से उनका चेहरा रौबदार दिखता हो, लेकिन उनका दिल बहुत ही कोमल है और बहुत सादगी से रहते हैं। अंसार अहमद बहुत ही साधारण कपड़े पहनते हैं। उनका कहना है कि ये मूंछें ही उनकी पहचान हैं, जिससे लोग उन्हें जानते और पहचानते हैं। इन मूंंछों की सेवा के लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। पिछले दो दशक से ज्यादा समय से उन्होंने मूंंछों को पाल रखा है। अंसार अहमद जब चुनाव प्रचार पर निकलते हैं तो मूंंछों पर ताव भी देते हैं।

सरकार में रह चुके हैं मंत्री

पूर्व मंत्री अंसार पहलवान (Ansar Pehalwan) की राजनीतिक सफर कर बात करें तो वह 2002 में फाफामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2012 से 2017 तक भी वे फाफामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं। इस बीच पार्टी ने उन्हें मंत्री का पद भी दिया था। अंसार अहमद समाजवादी पार्टी की सरकार में पशुपालन विभाग के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन बेहद सादगी पसंद अंसार अहमद इसके बावजूद लोगों के बीच बने रहते हैं। उनका दावा है कि उन्हें एक बार फिर से जनता चुनकर विधानसभा भेजेगी। साथ ही कहा कि जिस तरह से पिछले 5 साल में विकास नहीं हुआ है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है और किसान परेशान हैं, उसको देखते हुए जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। पूर्व मंत्री ने फाफामऊ सीट से खुद के भी बड़े अंतर से जीत का दावा किया है। इस बार अंसार अहमद (Ansar Pehalwan) का सीधा मुकाबला बीजेपी के गुरू प्रसाद मौर्य से है। हालांकि दोनों 2012 के चुनावी मैदान में आमने सामने आ चुके हैं और तब अंसार ने बाजी मार ली थी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।