महंगाई पर सवाल पूछने पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- ‘अब चुप हो जा, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं’

434
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। योगगुरु बाबा रामदेव अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पत्रकार को महंगाई पर सवाल पूछे जाने पर डांटते और धमकाते हुए नजर आ रहे हैं (Baba Ramdev got angry on asking questions on inflation)। अब इस वीडियो पर कई लोग बाबा रामदेव पर तीखी टिप्प्णी कर रहे हैं।

पत्रकार और फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने बाबा रामदेव से जुड़ा ये वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बाबा रामदेव (Baba Ramdev) तेल, सिलेंडर की बढ़ती कीमत पर पूछे गए सवालों पर भड़कते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के शुरुआत में एक पत्रकार बाबा रामदेव (Baba Ramdev) से पूछता है कि आपने टीवी चैनलों पर कहा था कि कौन सी सरकार आपको चाहिए, जिसमें तेल और सिलेंडर के दामों का भी जिक्र किया गया, जिस पर पहले तो बाबा रामदेव (Baba Ramdev) मजाकिया अंदाज में पत्रकार से पीछा छुड़ाते हुए नजर आते हैं लेकिन पत्रकार एक बार फिर से अपने सवाल को दोहराता है। इस पर बाबा रामदेव भड़कते हुए कहते हैं, ‘मैं तुम्हारें प्रश्नों का जबाव नहीं देता, तुम कोई ठेकेदार हो क्या?

इसके बाद पत्रकार फिर से चैनलों का हवाला देते हुए प्रश्न को दोहरा रहा है, जिस पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) भड़कते हुए कहते हैं, ‘मैंने टीवी चैनलों पर बाइट दी थी, अब नहीं देता हूं, कर लो तुम्हें जो करना है। अब चुप हो जा, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं।’ बाबा रामदेव आखिर में दोबारा ऐसा सवाल न करने की बात भी कह रहे हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।