देहरादून। भाजपा विधायक अरविंद पांडे सहित कुछ नेताओं की लगातार बयानबाजी से संगठन असहज नजर आ रहा है। इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने फोरम से बाहर दिए जाने वाले बयानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि निर्देशों की अनदेखी करने पर संबंधित नेताओं के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अमर उजाला से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे किसी भी विषय पर सार्वजनिक बयान देने से पहले पार्टी फोरम का पालन करें। इसके बावजूद यदि कोई नेता बयानबाजी करता है तो संगठन सख्त कार्रवाई करेगा।
महेंद्र भट्ट ने बताया कि हाल ही में विधायक अरविंद पांडे के बयानों को लेकर उनसे बातचीत की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरविंद पांडे सरकार का हिस्सा हैं और उन्हें अपनी बात पार्टी के भीतर या मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की सलाह दी गई है, न कि सार्वजनिक मंचों पर।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक हुई थी, जबकि आगामी बजट सत्र के दौरान एक और कोर कमेटी बैठक प्रस्तावित है। वहीं, होर्डिंग्स से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम हटाए जाने को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय दिल्ली स्तर से लिया गया था और इसे लेकर चल रही अन्य चर्चाएं महज अफवाह हैं।



Subscribe Our Channel










