बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमणः सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर ये है अपडेट

9
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज 10 दिसंबर को महत्वपूर्ण फैसला आने की संभावना है। यह मामला कोर्ट रूम नंबर 1 में केस नंबर 23 के रूप में सूचीबद्ध है, जबकि इस समय केस नंबर 15 पर सुनवाई चल रही है। अनुमान है कि इस संवेदनशील मामले पर सुनवाई दोपहर 3 से 4 बजे के बीच शुरू हो सकती है। फैसले को लेकर हल्द्वानी के स्थानीय लोग अत्यंत उत्सुक हैं और सकारात्मक निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं।

सुनवाई से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। बनभूलपुरा को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है। नैनीताल पुलिस ने पूरे क्षेत्र को चार जोन में बांटकर चेकिंग अभियान तेज किया है। साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से इलाके की रियल-टाइम निगरानी जारी है। SSP ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी गड़बड़ी को सख्ती से रोका जाएगा।

फैसले से पहले पुलिस ने एहतियातन कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बिलाल मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिम कासमी सहित 15 लोगों को निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है। वहीं, पूर्व में हुए उपद्रव और हिंसा के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पिछले 24 घंटों से ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जो क्षेत्र की शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। दो मस्जिदों के इमाम सहित 15 लोगों को नोटिस भी तामील कराए गए हैं।

उधर रेल विभाग का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में 4365 घर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं, जबकि स्थानीय लोग इसे अतिक्रमण मानने से इंकार करते हैं। अनुमान है कि किसी भी संभावित कार्रवाई से लगभग 50 हजार की आबादी प्रभावित हो सकती है। पुलिस ने मस्जिद कमेटियों और स्थानीय गणमान्यों से सहयोग की अपील की है ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखा जा सके।