न्यूज जंक्शन 24, बरेली। विद्युत निगम की लापरवाही से फिर एक बड़ा हादसा बरेली की पॉश कॉलोनी ग्रीन पार्क के गेट पर हो गया। हाइटेशन लाइन गिरने से एक दूधिया उसकी चपेट में आ गया। काफी देर तक वह मौके तड़पता रहा। इससे मौके पर हड़कम्प मच गया। लकड़ी के डंडा मारकर लोगों ने दूधिये को करंट से छुड़ाया लेकिन तब तक उसकी जान चली गई। घटना में एक बुजुर्ग घायल भी हुआ है।
थाना फरीदपुर के लाडपुर मुड़िया निवासी कमलजीत यादव बरेली में दूध बेचने आते थे। मंगलवार सुबह ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट पर वह दूध वाहन लेकर खड़े थे। इसी बीच अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर उन पर गिर गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बुजुर्ग झुलस गए। बताया जाता है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने बिजली घर में फोन कर लाइन बन्द करवाई। साथ ही खुद भी उसे बचाने की कोशिश में जुटे लेकिन तब तक दूधिये की जान चली गई। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उपखंड अधिकारी हारूनगला ने बताया कि हादसे में एक दूधिया की मौत हुई है। जबकि कोई भी इस घटना में नहीं झुलसा है। विद्युत सुरक्षा एजेंसी से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके आधार पर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।
Bareilly big news- ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट पर दूधिया पर गिरी हाइटेंशन लाइन, तड़प-तड़प कर मौत
Sorry, there was a YouTube error.