बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को दी मात, ठीक होने पर जानिए क्या बोले मेडिकल स्टाफ़ से

249
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

डीएम नितीश कुमार और उनकी माताजी ने कोरोना को मात दे दी है। एसआरएमएस में भर्ती इफ्को के जीएम आईसी झा ने भी कोरोना को हरा दिया है। शनिवार की दोपहर एसआरएमएस ट्रस्ट के प्रशासनिक निदेशक आदित्यमूर्ति और उनकी टीम ने डीएम को कोरोना को हराने के लिए मंगलकामनाएं दी। डीएम ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।

वीसी बीडीए दिव्या मित्तल के संत कबीर नगर की डीएम बनने के बाद डीएम नितीश कुमार को वीसी बीडीए का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अब डीएम बीडीए की कमान भी संभालेंगे। मिशन कायाकल्प के जरिए स्कूलों की शक्ल बदलने वाले डीएम के पास अब बेतरतीब शहर का नक्शा बदलने की जिम्मेदारी भी आ गई है।