Bareilly-पिछले सत्र की फीस जमा करने के लिए निजी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों से की ये अपील

163
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। Independent schools association of Bareilly की मीटिंग शनिवार को zoom के माध्यम से सम्पन्न हुई जिसमें association से जुड़े क़रीब 33 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों की गत वर्ष की fees अभी तक जमा नहीं कर पाए हैं, वे अपने बच्चों के स्कूल से जल्द सम्पर्क कर fees जमा करवा दें ताकि उनके बच्चों की अगले वर्ष की पढ़ाई में कोई भी परेशानी न आए।

सभी स्कूल संचालकों ने ये निर्णय लिया कि बिना TC के कोई भी new admission नहीं लिया जाएगा। 9 – 12 th क्लास की पढ़ाई यथावत सरकार के आदेश अनुसार चलती रहेंगी।

एसोसिएशन के पारुष अरोड़ा ने बताया कि बैठक में कुछ और महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जैसे कि अपने सभी कर्मचारियों को जो कि 45 वर्ष की आयु या उससे ऊपर के हैं, उनके टीकाकरण की पहली डोज को नौ अप्रैल तक प्राथमिकता पर लगवाया जाए। साथ ही प्रशासन से वार्तालाप कर स्कूल में समस्त कर्मचारी जो कि 45 वर्ष की आयु से नीचे हैं उनके भी टीकाकरण करवाने में सहायता प्राप्त की जाए ।