न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।
कारों के कारोबार में लगातार शिखर की ओर बढ़ रहे कुमाऊं के प्रमुख उद्यमी भूपेश अग्रवाल व नितिन अग्रवाल ने कारों की बिक्री में तो रिकार्ड कायम किया ही है, बल्कि हर प्रकार की सर्विस और ग्राहक संतुष्टि देने में भी कमाल कर दिखाया हैं। इसीलिए दोनों भाइयों को दो बड़े अवार्ड से नवाजा गया है।
नैनीताल मोटर्स के मालिक भूपेश अग्रवाल ने बताया कि एरीना और नेक्सा में एक हजार अंकों का बैलेंस कोर कार्ड होता है। जिसमें ग्राहक संतुष्टि, सर्विसेज से लेकर तमाम ऑफ़सन होते हैं। 1000 अंकों में से नैनीताल मोटर्स को इस बार 900 अंक मिले हैं। उस आधार पर एरीना का रॉयल प्लेटिनम और नेक्सा का अल्फा अवार्ड मिला है। भूपेश अग्रवाल ने बताया पूरे उत्तराखंड में यह अवार्ड नैनीताल मोटर्स को ही मिला है। यह अवार्ड देने के लिए थाईलैंड में कांफ्रेंस रखी गई थी। लेकिन कोरोना के चलते यह कांफ्रेंस टालनी पड़ गई। उसके बाद ऑनलाइन ही यह अवार्ड दिए हैं। मधुर व्यवहार के धनी भूपेश अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय नैनीताल मोटर्स के स्टाफ और ग्राहकों को दिया है। उन्होंने कहा कि कारोबार में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता है। ग्राहक की हर बात को प्रमुखता से सुन उसका समाधान ही उनका और उनके स्टाफ का प्रमुख उद्देश्य रहता है।