देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत उत्तराखंड में प्री-एसआईआर गतिविधियों के अंतर्गत 1 से 15 फरवरी 2026 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का दूसरा चरण बीएलओ आउटरीच पर फोकस करेगा, जिसमें युवा और महिला मतदाताओं की मैपिंग को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन में चल रहे अभियान के पहले चरण में प्रदेश के 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची की तुलना 2003 की मतदाता सूची से की जा रही है।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि बीएलओ को इस प्रक्रिया में सहयोग दें। साथ ही, निर्वाचन विभाग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि वे प्रत्येक बूथ के लिए शत-प्रतिशत बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करें।



Subscribe Our Channel











