Corona probe : आरटीपीसीआर टेस्ट की ओवर रेटिंग पर अब लालकुआं में पकड़ा गया बड़ा मामला, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

214
खबर शेयर करें -

 

लालकुआं : कोविड संक्रमण से संबंधित टेस्ट, दवाइयां, उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर कोविड हेल्पलाइन नंबर 05946-221538 जारी किया गया है। जिस पर आज दिनांक 13 मई 2021 को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई कि कोतवाली लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत Green city diagnostic centre के लैब संचालक द्वारा उसके भाई से RTPCR टेस्ट कराने के एवज में प्रथम बार ₹900 एवं द्वितीय बार टेस्ट कराने पर 1200+100 कुल 1300 रुपए वसूल किए गए। जबकि प्रशासन द्वारा प्राइवेट लैब में आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट का मूल्य 700 रुपए निर्धारित किया गया है। ओवर रेटिंग की उपरोक्त सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री संजय कुमार को दी गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक लालकुआं द्वारा प्रकरण की जांच करने के उपरांत लैब संचालक को दोषी पाया गया तथा लैब संचालक के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एफ.आई.आर.नंबर 140/21, धारा 420 आई.पी.सी. 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 3(1) महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।