उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग ने आगामी 11 जनवरी तक राज्य में मौसम के मिजाज में बदलाव की चेतावनी जारी की है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। रविवार को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और हिमपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 6 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अल्मोड़ा और हरिद्वार में भी हल्की बरसात के आसार हैं, और 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। 7 जनवरी को चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है।
11 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर 3.1 से 9.4 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय होगा।
इसके अतिरिक्त, 5 और 6 जनवरी को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
उत्तर भारत में ठंड में वृद्धि की संभावना है, और अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद 2 से 4 डिग्री तक गिरावट का अनुमान है।राज्य में मौसम का मिजाज बदलने के कारण उत्तराखंड में खासकर पर्वतीय इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है, और पर्यटकों को हिमपात के मौसम का आनंद लेने का अच्छा मौका मिल सकता है।