नैनीताल जिले में बड़ी ठगी, 150 किसानों से 50 लाख हड़पकर ले गए जालसाज, इस बड़ी कंपनी के नाम से खोला था दफ्तर

198
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। यहां दिन-रात पसीना बहाकर दूसरों का पेट भरने वाले किसानों को ही ठगों ने अपना निशाना बना लिया। पीड़ित किसानों ने बताया कि अडानी के नाम से खोली गई कंपनी ने उनके फलों और अन्य फसलों का बीमा करने के नाम पर यह ठगी की है। अभी तक धारी और रामगढ़ के 150 किसानों से 50 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आ चुका है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में किसानों ने कहा है कि रामगढ़ के पास मई में अडानी आर्गेनिक नाम से कंपनी ने अपना कार्यालय खोला था। ग्राम कोकिल बना में खुले कार्यालय में बोर्ड पर अडानी तो कागजात में एडनेस नाम लिखा गया। यही नहीं, जालसाजों ने धारी में भी कंपनी की शाखा खोलकर 15 युवकों को कार्यालय में काम भी दिया। फरवरी में रामनगर निवासी एमडी मनोज नैनवाल व जीएम जसराज चौधरी ने स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की, जिसमें कहा कि बिचौलिये को आड़ू, पुलम, सेब, नाशपाती और अन्य जैविक फसलें आदि बेचने के बजाय अडानी कंपनी को माल दिया जाए, जिसमें बेहतर मुनाफा, ट्रांसपोर्टेशन आदि की बचत के बारे में बताया गया।

कहा गया कि माल खरीदने के बाद एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जाएगा। जिसके बाद गांव के करीब 150 लोग कंपनी से जुड़ गए। लोग कंपनी को आड़ू व पुलम देने लगे। इसके अतिरिक्त कंपनी ने कृषि व बागवानी बीमा कराने पर 10 गुना मुनाफे का वादा किया, जिसमें 25 हजार के बीमा पर ढाई लाख देने की बात बताई गई। तहरीर में कहा गया कि लोगों ने पैसे लगाकर बीमा कराया। इस तरह क्षेत्र से करीब 50 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली गई। पैसे कमाने के बाद भुगतान की बारी आई तो कंपनी वाले कोरोना महामारी का बहाना बनाने लगे। अब बागवानों को ठगी का एहसास हुआ है। उन्होंने कोतवाली हल्द्वानी पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

मंडी कारोबारी जीवन सिंह कार्की ने कहा कि किसानों को ठगने का काम तेजी से हो रहा हे। भोलेभाले किसानों को चूना लगाने की पिछले कुछ समय से कई घटनाएं सामने आ गई हैं। इसको लेकर जनजागरूकता अभियान चलाना पड़ेगा।

वहीं, इस बारे में एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।