Big news udham singh nagar : बदमाशों ने रुद्रपुर में पहले एटीएम को लूटा फिर उसमें लगा दी आग, पढ़िये यह है मामला

476
खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर : तमाम शख्ती के बाद भी ऊधमसिंह नगर में अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है। गुरुवार को गल्ला मंडी स्थित सुभाष कॉलोनी में व्यापारी की दुकान में लगे प्राइवेट कंपनी इटाचे के एटीएम को बदमाशों ने काटकर 70 हजार की नकदी उड़ा दी और बाद में आग भी लगा गए। इसका पता चलते ही एटीएम का फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यापारी ने आग की सूचना फायर विभाग को दी। सूचना पर जब तक फायर कर्मी पहुंचते, तब तक आग पर आसपास के लोगों ने काबू कर लिया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है।

रुद्रपुर के गल्ला मंडी, सुभाष कॉलोनी निवासी व्यापारी मोहन भुड्डी का दोमंजिला मकान है। उनके मकान में इटाचे कंपनी का एटीएम लगा है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार तड़के 4 बजे के आसपास एटीएम से धुवां उठता देख आसपास के लोगों ने मोहन भुड्डी को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद वह लोगों की मदद से आग बुझाने के साथ ही फायर कर्मियों को सूचना दी। जब तक एफएसओ रामधारी यादव दमकल वाहन और कर्मियों के साथ पहुंचते तब तक आग बुझ चुकी थी। बाद में एटीएम में लगी आग की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जानकारी ली। इस दौरान व्यापारी ने एटीएम में आग लगने से हजारों का सामना जलने की बात कही। पुलिस के मुताबिक देर शाम को व्यापारी मोहन भुड्डी ने पुलिस को सूचना दी कि एटीएम को काटा गया है और उसमें रखे 70 हजार रुपये भी गायब है। एटीएम कटने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल विजेंद्र शाह, बाजार चौकी प्रभारी विनय मित्तल, आदर्श कॉलोनी प्रभारी प्रदीप कोहली पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान व्यापारी ने दुकान में आग लगाने की आशंका जताई। कहना था कि बदमाशों ने एटीएम काटने के बाद आग लगाई होगी। जिसके बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।