Big news : कमरा खोला तो फांसी पर लटकी थी महिला कांस्टेबल, यह देख अफसरों की भी खिसक गई यह जमीन…

287
खबर शेयर करें -

कुलदीप सक्सेना, बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से बड़ी खबर आ रही है। जिले के दातागंज कोतवाली में तैनात महिला कॉस्टेबल ने अपने कमरे पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय शुभलता का पति फौजी है। मृतका का पति दीपक फौजी है।

महिला कॉस्टेबल दातागंज में ही बिजलीघर के पास संजय यादव के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। उसके साथ उसका छोटा भाई अनुराग भी रह रहा था जो इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है और मौसेरी बहन कंचन रही है। भाई स्कूल गया हुआ था और बहन बाथरूम थी। उसी वक्त उसने फांसी पर लटककर जान दे दी। बहन ने जब शुभलता को फांसी पर झूलते देखा तो उसकी चीख निकल गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह और कोतवाल समेत कई लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने महिला कांस्टेबल शुभलता का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस जांच में जुटी है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।