चारधाम यात्रा व्यवस्था में बीडी सिंह को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

11
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है। सरकार ने बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) में एक अहम निर्णय लेते हुए रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार (अवैतनिक) नियुक्त किया है। इससे पहले वे केवल मंदिर समिति में सलाहकार की भूमिका में थे, लेकिन इस बार सरकार ने उनका कद बढ़ाते हुए उन्हें चारधाम यात्रा और मंदिर प्रबंधन से जुड़े उच्चस्तरीय फैसलों में सीधी भूमिका देने का निर्णय लिया है।

24 जुलाई को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बीडी सिंह को उनके पूर्व अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे पहले भी बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल को अब तक का सबसे सफलतम माना जाता है।

सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, बीकेटीसी उनके पद कार्य-निष्पादन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, हालांकि यह जिम्मेदारी अवैतनिक रहेगी। बीडी सिंह चारधाम यात्रा की व्यवस्था, तीर्थस्थलों की प्रबंधन प्रक्रिया और दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

बीडी सिंह की नियुक्ति पर बदरीनाथ-केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज और मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र विष्ट, सचिव भूपेंद्र रावत, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट व अन्य पदाधिकारियों ने इसे मंदिर समिति के लिए सकारात्मक कदम बताया है।