नैनीताल : काफी इंतज़ार के बाद अब मौसम अपना असर दिखाने के मूड में आ गया है। मौसम विज्ञानियों ने नौ जुलाई को नैनीताल जिले में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने नौ जुलाई को जिले में कक्षा एक से 12 तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को तहसील में बने कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
Sorry, there was a YouTube error.