न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव वोट के लिए प्रत्याशी कुछ भी करने को तैयार है। हरिद्वार की लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक संजय गुप्ता का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह जनता के सामने वोट के लिए गिड़गिड़ाते बाजार आए।
संजय गुप्ता शुक्रवार 11 मार्च को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोट मांग रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया, तभी वे जनता के सामने वोटों के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। संजय गुप्ता ने कहा कि उनकी तैयार की गई फसल को किसी ओर को मत काटने देना। यदि उनसे कोई गलती हुई है तो उनके गले में जूतों की माला डाल दें, लेकिन वोट उन्हीं को दें। किसी बाहरी को उनकी फसल न कटाने दें, अगर ऐसा हुआ तो भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
अब उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विरोधी भी उनके इस तरह वोट मांगने पर चुटकी ले रहे हैं और उन पर सवाल उठा रहे हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।











 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










