सिफारिश में थाने गए भाजपा विधायक को थानाध्यक्ष ने जमकर पीटा और फाड़ डाले कपड़े। जानिए सनसनी खेज मामला

174
खबर शेयर करें -

एनजेआर, अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में विकास दुवे मामले में सरकार ने पुलिस की पीठ क्या थपथपा दी कि खाकी तो अब सत्तारुण दल के लोगों को ही अपना रसूख दिखाने लगी है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को अलीगढ़ में सामने आया, जहां एक सिफारिश में आये भाजपा विधायक को थानाध्यक्ष ने जमकर पीट डाला। इस घटना ने उत्तर-प्रदेश की भाजपा में भूचाल ला दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आईजी से तत्काल पूरी रिपोर्ट मांगी है।
एक कार्यकर्ता की सिफारिश में इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार गोंडा थाने पहुंचे। बात चल ही रही थी कि इसी बीच विधायक-थानाध्यक्ष में झड़प होने लगी। देखते-देखते हाथापाई शुरू हो गई। थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों की मदद से काफी पीटा है और कपड़े तक फाड़ दिए। विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को भी इसकी सूचना दे दी है। इधर, विधायक को पीटने के मामले में भाजपा कार्यकर्ता एकजुट ही गए और उन्होंने थाने पर बबाल कर डाला है। एसपी देहात अतुल शर्मा समेत पूरा दलबल मौके पर पहुंच गया हैं।