बिनसर होटल में भी आरोप लगाने वाली महिला संग ठहरे थे भाजपा विधायक महेश नेगी, यह मिले साक्ष्य

177
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा ।

दुष्कर्म के आरोप में फंसे भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ एक और बड़ी पुष्टि हुई है। विधायक नेगी महिला संग बिनसर होटल में ठहरे थे। होटल के आगंतुक रजिस्टर में उनके नाम से कमरा बुक मिला है। जांच टीम को महिला के अधिकांश आरोप सही साबित होते दिख रहे हैं।

बीते रोज देहरादून से विशेष जांच दल विधायक महेश नेगी के द्वाराहाट में कालीखोली स्थित आवास की जांच को पहुंची थी। विधायक आवास व एक नजदीकी मकान का नक्शा तैयार करने के बाद टीम ने जिला मुख्यालय में बिनसर क्षेत्र में महिंद्रा क्लब का रुख किया था। वहां भी विधायक महेश नेगी के महिला के साथ ठहने के सुबूत मिले हैं। इस दौरान पीडि़ता और उसके अधिवक्ता भी साथ रहे। अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक जांच अधिकारी आशा पंचम के नेतृत्व में टीम ने महिंद्रा क्लब के कमरा नंबर-2208 का नजीरी नक्शा तैयार किया। जांच अधिकारी ने एंट्री रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज खंगाले। इसमें 15 सितंबर 2019 को विधायक महेश व पीडि़ता के रहने का खुलासा हुआ है। बताया कि क्लब के प्रबंधक ने महेश नेगी व पीडि़ता से संबंधित सभी कागजात जांच अधिकारी को स्पीड पोस्ट के जरिये भेजने की बात कही है। अधिवक्ता एसपी सिंह के अनुसार पीडि़ता के बयानों के आधार पर इससे पूर्व दिल्ली, मसूरी, हल्द्वानी, नैनीताल आदि में ठहरने के साक्ष्य मिल चुके हैं। सोमवार को बिनसर के महिंद्रा क्लब में विधायक व महिला के साथ रहने के साक्ष्य मिलने के बाद अब पुलिस की विशेष टीम नेपाल जाकर वहां से भी साक्ष्य एकत्र करेगी।