फेक आईडी विवाद में मचा खूनी संग्राम, ससुर की हत्या से सनसनी

7
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर पुरानी फोटो वायरल करने के विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि बात-बात में खूनखराबा हो गया। विवाद सुलझाने पहुंचे ससुर पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और औजारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी, जबकि सास और परिवार का एक मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पति-पत्नी और उनके तीन बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

मामला उधमसिंहनगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र का है। यहां हरीनगर कॉलोनी सिद्धा, नानकमत्ता निवासी सोनी पत्नी शंकर विश्वास ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी विशाल विश्वास, आशीष विश्वास और विकास विश्वास, जो विद्युत विश्वास के पुत्र हैं, ने उनकी पुरानी फोटो को एडिट कर फेक आईडी के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस हरकत की जानकारी गुरुवार रात करीब नौ बजे सोनी ने अपने ससुर नितिन अरोड़ा उर्फ निक्कू (46 वर्ष) और देवर दलजीत सिंह को दी।

इसके बाद ससुर नितिन अरोड़ा, उनकी पत्नी अनीता विश्वास, देवर दलजीत सिंह, बहू सोनी और मित्र मनजीत सिंह (निवासी इटौआ) आरोपी पक्ष से बात करने उनके घर पहुंचे। वहीं विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने मिलकर सभी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने वसूली (ईंट तोड़ने वाला औजार) से नितिन अरोड़ा के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

घायल नितिन अरोड़ा को परिजनों ने तत्काल सीएचसी नानकमत्ता में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हालत नाजुक देखकर सितारगंज और बाद में रुद्रपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सास अनीता विश्वास और मित्र मनजीत सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं।

सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक फोटो वायरल करने के विवाद में हत्या के मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।